बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जिन्हें हाल ही में 'फाइटर' (Fighter) में देखा गया है. उन्होंने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया है कि एक पेरेंट्स के रूप में उनकी जर्नी आसान नहीं थी. अप्रैल 2016 में शादी के बंधन में बंधने के लगभग छह साल बाद करण और बिपाशा बसु ने 2022 में बेटी देवी का स्वागत किया.
अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि जब उनकी बेटी देवी 14 महीने की तो उस नन्ही सी जान को ओपन हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था.इसलिए वह हमारे घर की सबसे छोटी फाइटर है.'
करण ने आगे कहा, 'देवी जन्म के तीन दिन बाद उन्हें दिल में छेद के में पता चला था. लेकिन मैं और बिपाशा मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़े रहें क्योंकि पेरेंट्स बनने के लिए काफी कुछ चाहिए होते है.'
हालांकि बिपाशा भी पहले अपने एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि देवी के जन्म के दौरान उसके दिल में दो छेद थें. लेकिन अब सर्जरी के बाद वह पूरी तरह से ठीक है.
ये भी देखें - Raveena Tandon ने Shah Rukh Khan की 'डर' समेत चार फिल्में छोड़ीं, एक्टर संग काम न कर पाने पर जताया अफसोस