हाल ही में माता-पिता बने बिपाशा बासु (Bipasha Basu) और करण ग्रोवर (Karan Grover) अपनी बेटी के साथ खूब एन्जॉय कर रहें है. मदरहुड को एन्जॉय कर रही बिपाशा ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी बेटी देवी की एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन लिखा, 'दिस इज लव'. तस्वीर में देवी के साथ उसके पापा करण उसके साथ सोते नजर आ रहें है.
देवी का चेहरा उनके हाथों से छुपा हुआ है. देवी ने पिंक कलर के ग्लव्स पहने हैं. बिपाशा की इस शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई इस पल को क्यूट बता रहा है तो कोई कह रहा है नजर न लगे.
ये भी देखें : Indian Army Day: देखिए भारतीय सैनिकों की कहानी पर बनी बॉलीवुड फिल्में
बता दें, 11 नवंबर को बिपाशा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. जिसके बाद बेबी गर्ल के पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए इस खुशखबरी की अनाउसमेंट की थी. देवी करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा की पहली संतान हैं.