टीवी एक्टर्स करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दोनों से एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 जुलाई को पूछताछ लंबी पूछताछ की गई है. दरअसल, ईडी ने दोनों इंटरनेशनल एजेंट के जरिए से गैर-कानूनी ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा था. अब उनसे इसी मामले में पूछताछ भी की गई है. खबर ये भी आ रही हैं कि एक्ट्रेस निया शर्मा को भी पहले इस मामले में समन भेजा गया था.
पूछताछ के दौरान गैरकानूनी ऑनलाइन विदेशी ट्रेडिंग के मामले में इन कलाकारों से एजेंसी के अधिकारियों ने सवाल-जवाब किए और PMLA के तहत दोनों के बयान दर्ज भी की गई है. इस केस में ईडी ने 20 अप्रैल को मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में कई जगह रेड्स की थी. इस दौरान ED ने करीब 2.5 करोड़ रुपये के बैंक फंड को फ्रीज किया था, केस से जुड़े डिजिटल एविडेंस और दस्तावेज बरामद किए थे.
Octafx ऑनलाइन ट्रेडिंग एप है और इससे जुड़ी वेबसाइट इसकी भारतीय इकाई OctaFX इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मदद से चलाई जा रही थी. भारत में ये एप अभी तक 500 करोड़ रुपये की ट्रेडिंग कर चुकी है. लोगों को कम पैसा इन्वेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया जा रहा था. इस गैरकानूनी ट्रेडिंग फोरेक्स एप को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड करन वाही और अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा प्रोमोट कर रहे थे.
ये भी देखिए: Salman Khan डायरेक्टर एटली के साथ मिल कर फैंस को देंगे तोहफा, इस फिल्म के लिए एक्टर ने कहा हां!