एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) फिल्म मेकर और मीटू आरोपी साजिद खान (Sajid Khan) के सपोर्ट में खड़े उतर आए हैं. करणवीर के साथ एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Panday) ने भी साजिद का बचाव किया है. बता दें कि साजिद पर मीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया गया था. मौजुदा समय में फिल्म मेकर हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट भी हैं, जिस पर कई लोगों ने आपत्ती भी जताई है. करणवीर भी 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुके हैं.
हाल में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करणवीर ने फिल्म मेकर का सपोर्ट करते हुए कहा कि, 'हम सभी गलतियां करते हैं और हम सभी में खामियां भी हैं. मैं एक कंटेस्टेंट के तौर पर साजिद खान का सपोर्ट करता हूं. मैं अब्दु और एमसी स्टेन का सपोर्ट करता हूं. ये तीनों अब तक मुझे बहुत पसंद हैं. वे सच में बहुत अच्छे हैं.'
Salman Khan को 'Tip Tip Barsa Paani' गाने पर डांस सिखाती दिखीं Katrina Kaif
आगे एक्टर ने कहा कि, 'सभी को एक मौका दिया जाना चाहिए. आपको लोगों के साथ रहना होता है और मैं साजिद खान को बहुत लंबे समय से जानता हूं. मेरे दोस्त कोई भी हो, अगर उन्होंने कुछ सही या गलत किया है, तो हम उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं.'
वहीं पूनम पांडे ने कहा, 'देखिए हम सभी कलाकारों का समर्थन करते हैं. मैं वो दर्द समझती हूं. मुझे अफसोस है कि ये चीजें उन महिलाओं के साथ हुई. लेकिन उन्हे एक मौका दिया जाना चाहिए. उन्हे एक बार माफ कर देनी चाहिए.'
बता दें कि करणवीर बोहरा और पूनम पांडे अपने अपकमिंग सॉन्ग 'तेरे जिस्म से' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों गाने के प्रमोशन में काफी बिजी हैं, जिसका पोस्टर भी हाल ही में सामने आया है.
ये भी देखें: Hrithik Roshan और Deepika Padukone स्टारर फिल्म 'Fighter' का पोस्टर अपने रिलीज डेट के साथ हुआ रिलीज