करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), जिन्हें सालों से अपने दोस्तों और परिवार के साथ होली मनाते देखा गया है. इस बार एक्ट्रेस ने होली को अलग तरह से सेलिब्रेट किया.एक्ट्रेस ने अपने पति और एक्टर सैफ अली खान दोनों बेटों तैमूर और जेह अली खान के साथ तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में पहुंची.
वहां से करीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर खास तस्वीरें शेयर कीं. लेकिन तंजानिया में होते हुए भी करीना अपने फैंस को होली विश करना नहीं भूली. उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'आपके ऊपर का आसमान हमेशा नीला रहे. आप सभी को मेरे 'क्रू' की ओर से होली की शुभकामनाएं.'
तस्वीर में करीना, सैफ और दोनों बेटे नजर आ रहे हैं. वहीं तस्वीर में करीना और सैफ बैक साइड पोज़ देते दिखाई रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ट्रिप की एक झलक पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने बेटों के साथ सेरेन्गेटी धूप का आनंद लेती नजर आ रही थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रू' में आएंगी. जिसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी शामिल हैं. जो 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Bade Miyan Chhote Miyan Trailer: देश को बचाने निकले अक्षय कुमार-टाइगर, दोनों की जुगलबंदी लगी जबरदस्त