बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बुधवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में कोलकाता के मालिक बन चुके हैं. इसकी घोषणा करते हुए करीना ने एक लीग का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके परिवार का क्रिकेट से पुराना नाता है और क्रिकेट उनके परिवार का अभिन्न अंग है. कोलकाता इस लीग की लाइनअप में छठी और अंतिम टीम है, जिसमें श्रीनगर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे अन्य शहर भी शामिल हैं.
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्रिकेट, एक परंपरा जिसे हम संजोते हैं, एक प्यार जिसे हम शेयर करते हैं…. आख़िरकार यह परिवार में चलता है! इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टीम कोलकाता के हमारे स्वामित्व की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित हूं! यह युवा महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक शानदार अवसर है और इस अनुभव का हिस्सा बनकर हमें इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती! टीम कोलकाता के साथ जीतने के लिए खेलें!' वहीं एक्ट्रेस ने सैफ के दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी का भी जिक्र किया, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक लोकप्रिय खेल व्यक्तित्व थे.
आपको बता दें कि आईएसपीएल के पास सितारों से सजी टीम मालिकों की कतार है. एक्टर अक्षय कुमार श्रीनगर टीम के मालिक हैं, मुंबई टीम के मालिक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं, जबकि बेंगलुरु का मालिक ऋतिक रोशन और चेन्नई और हैदराबाद का स्वामित्व साउथ एक्टर्स सूर्या और राम चरण के पास है. आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो एक स्टेडियम के अंदर खेला जाएगा और इसमें 19 मैच होंगे. आईएसपीएल का आयोजन 2 मार्च से 9 मार्च तक मुंबई में होना है.
पटौदी महल और बाद में स्विट्जरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के बाद करीना और सैफ काम-मोड में वापस आ गए हैं. कपल अपने दोनों बच्चों के साथ काफी खुश हैं. दोनों अपने दोनों बेटों- तैमुर और जेह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. करीना अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी देखिए: 'Pushpa 2': 2024 में होगा Allu Arjun यानी पुष्पा का राज, मेकर्स ने इस खास दिन फिल्म रिलीज का किया एलान