एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस करीना कपूर ( Kareena Kapoor) ने बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के साथ प्री-दिवाली पार्टी सेलिब्रेट की. इंस्टाग्राम पर सोहा ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो सैफ, करीना और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) संग नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सेलिब्रशन की झलक नजर आ रही है. उन्होंने इस मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं भी दीं.
तस्वीरों में चारों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं वहीं एक तस्वीर में करीना, सोहा और कुणाल दिख हैं. इस दौराना करीनी और सैफ ब्लैक ट्विनिंग करते नजर आए. वहीं सोहा यैलो ड्रेस में जबकि कुनाल ब्लैक कपड़ों में काफी हैंडसम लग रहे थे.
सोहा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लव लाइट एंड लाफ्टर. आपको और आपके प्रियजनों को की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' सोहा की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए करीना ने लिखा 'लव लाइफ.'
सोहा की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर दिवली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें : Diwali 2022: शिल्पा शेट्टी की पार्टी में छाए अनिल-शमिता, एक्ट्रेस ने पैपाराजी को बांटी दिवाली की मिठाई