Kareena Kapoor, Shahid Kapoor’s break-up didn’t impact Jab We Met shoot, says Imtiaz Ali: फिल्ममेकर इम्तियाज अली इन दिनों अपनी फिल्म चमकीला को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इम्तियाज ने अपनी फिल्म 'जब वी मेट' को लेकर बात की, साथ ही शाहिद कपूर और करीना कपूर की तारीफ की. इम्तियाज ने कहा कि दोनों बेहद प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स हैं और ब्रेकअप के बावजूद इन्होंने 'जब वी मेट' की शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आने दी थी.
इम्तियाज अली ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ज्यादातर फिल्म बन चुकी थी. फिर शाहिद और करीना के ब्रेकअप के दो दिन बाद हमें शूटिंग करनी थी. दोनों ने बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से शूटिंग में हिस्सा लिया, उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, जबकि उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था.'
इस फिल्म में शाहिद और करीना कपूर आखिरी बार एक साथ नजर आए थे. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' 2007 में रिलीज हुई थी.
इंटरव्यू के दौरान इम्तियाज ने ये भी बताया कि शाहिद और करीना फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे. बल्कि वो पहले इस फिल्म को बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के साथ बनाना चाहते थे.
करीना की कास्टिंग पर इम्तियाज ने कहा, 'करीना को पहले मैंने फिल्म के लिए अप्रोच किया था लेकिन बात बन नहीं पाई थी. बाद में वो फिल्म में काम करने के लिए मान गईं. उस दौरान शाहिद और करीना करियर में कोई बहुत अच्छे दौर में नहीं थे. लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा टाइम हर फिल्ममेकर और एक्टर की लाइफ में आता रहता है.'
ये भी देखें : Arijit Singh ने लाइव शो के दौरान काटे नाखून, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास