एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan ) इस दिनों लंदन ( London) में हैं उन्होंने हंसल मेहता (Hansal Mehta) के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- 'दिन 1, फिल्म नंबर 67 या 68? चलो दोस्तों इसे करते हैं,' साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए.
फोटो में करीना कपूर भूरे रंग के ओवरकोट में दिखाई दे रही हैं. खुले बाल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. हाथ में एक सूटकेस लिए वो कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं.
पोस्ट पर कमेंट कर फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. निर्माता एकता कपूर ने लिखा, 'यह स्पेशल है,' करिश्मा कपूर, मसाबा गुप्ता, जहान कपूर, और मलाइका अरोड़ा समेत कई स्टारर्स ने एक्ट्रेस के लिए चीयर किया.
इससे पहले, 'जब वी मेट' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक शॉट के लिए तैयार हो रही है और इसे कैप्शन दिया है, 'डे 1 TOM के लिए तैयार हो रही है ...'
इससे पहले हंसल मेहता ने अगस्त में एक फिल्म के लिए करीना कपूर और एकता कपूर के साथ काम करने का ऐलान किया था. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वे अविश्वसनीय महिलाएं हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं.
हंसल मेहता के इस प्रोजेक्ट के अलावा करीना के पास सुजॉय घोष की 'मर्डर मिस्ट्री' भी है जो मशहूर लेखक कीगो हिगाशिनो केजापानी उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है. इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं. इसके अलावा करीना रिया कपूर की फिल्म 'वीरे द वेडिंग-2' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Madhuri Dixit ने भेजा Alia Bhatt के लिए खास तोहफा, देख कर इमोश्नल हुईं सास नीतू कपूर