एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जल्द ही डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) की क्राइम थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस काफी व्यस्त हैं. अक्सर वो फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने हंसल मेहता के साथ दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो अब खूब वायरल हो रही हैं.
करीना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक डायरेक्टर की एक्ट्रेस... हमेशा. आसान, तेज, सहज और शांत हंसल मेहता. यह खास दोस्त हैं.. मुंबई जल्द ही मिलते हैं.' बता दें कि एक्ट्रेस ने एक महीने से अधिक का अपना लंदन में शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है.
हंसल मेहता ने भी करीना के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'करीना कपूर खान आपके साथ काम करके बहुत खुशी हुई.' रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में करीना एक जासूस का किरदार निभा रही हैं.
'Vijaypath' से लेकर 'Drishyam' तक कमाल दिखा चुकी है Ajay Devgn और Tabu की जोड़ी
इससे पहले भी करीना ने सेट से नई तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें एक्ट्रेस रात में जंगल के बीच इंग्लैंड के एक शहर डोवर की कड़कड़ाती सर्दी में भी शूटिंग करती दिख रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, 'डोवर डायरीज, यूनाइटेड किंगडम 2022. हमेशा सेट पर रहने वाला खास मूड.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो करीना हंसल मेहता की फिल्म के अलावा एकता कपूर की फिल्म 'द क्रू' में भी नजर आएंगी, जिसमें वह तब्बू और कृति सेनन के साथ दिखेंगी. साथ ही करीना जल्द ही सुजॉय घोष की ’द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं.
ये भब देखें: Aparshakti Khurana के वो दमदार किरदार जिन्होंने फिल्मों में मचाया धमाल