एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor ) ने विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' की जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने फिल्म में दमदार एक्टिंग करने वाले विक्रांत को लीजेंड बताया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म का रिव्यू दिया. विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' को चारों ओर से खूब तारीफ हो रही है. ये फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. विक्रांत मैसी ने मनोज की मुख्य भूमिका निभाई, जबकि मेधा ने उनकी प्रेमिका आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की भूमिका निभाई है.
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, '12वीं फेल.' विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और पूरी कास्ट और क्रू. 'लीजेंड्स.' विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर इसे दोबारा पोस्ट करते हुए कहा, 'बस, अब मैं रिटायर हो सकता हूं.' बहुत बहुत धन्यवाद मैम! आपको कोई अंदाज़ा नहीं है कि मेरे लिए इसका क्या मतलब है.' '12वीं फेल' को विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित है.
आपको बता दें कि '12वीं फेल' मनोज कुमार शर्मा और उनकी आईआरएस अधिकारी पत्नी मेधा की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है. यह चंबल के एक युवा लड़के के रूप में मनोज के जीवन को दिखाता है, जो सालो की कड़ी मेहनत के बाद एक आईपीएस अधिकारी बनने में कामयाब होता है. यह फ़िल्म अक्टूबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और हाल ही में डिज़्नी+ हॉटस्टार पर आई.
विक्रांत मैसी करीना के फैन हैं. दोनों हाल ही में फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू के लिए साथ आए थे, इस दौरान विक्रांत ने कहा, 'मैंने हमेशा करीना मैम जैसे लोगों का उदाहरण दिया है. बहुत सारे एक्टर हैं, जिनकी मैं सराहना करती हूं. आप स्टारडम का पीछा नहीं कर सकते. हम बात कर रहे हैं मैम की जो दिखती हैं उससे कहीं आगे जाकर. मैसी ने कहा, 'वाह' वह बहुत खूबसूरत लग रही थी.' उन्होंने करीना से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि आपने मेकअप किया है.'
ये भी देखिए: Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन, सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई मौत