बॉलीवुड की कई हस्तियां पूरे उत्साह के साथ होली मना रही हैं और उन्होंने इस खास मौके पर अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए होली का शुभकामनाएं दी हैं. करीना कपूर घर पर अपने बच्चों, तैमूर और जेह अली खान के साथ त्योहार मना रही हैं. सैफ अली खान होली पर अपने परिवार के साथ नहीं थे.
दो तस्वीरों को शेयर करते हुए, करीना ने लिखा, 'एक झपकी का भी इंतजार नहीं कर सकती, हम इस होली सेशन को पोस्ट करने जा रहे हैं, मिस यू सैफू... सभी के लिए रंग, प्यार और खुशी फैला रहे हैं ... लव यू इंस्टा फैमिली ! होली की शुभकामनाएं.'
करीना की पोस्ट का कमेंट सेक्शन दिल के इमोजी से भरा हुआ है. उनकी बहन करिश्मा कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और निर्माता रिया कपूर उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने पोस्ट पर कमेंट किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर अगली बार निर्देशक सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म में को-स्टार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगी. यह प्रोजेक्ट 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' किताब पर आधारित है.इसके अलावा, उनके पास तब्बू और कृति सेनन के साथ निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म और रिया कपूर की 'द क्रू' भी है.
ये भी देखें: Malayalam Actor Bala Hospitalised: मलयालम एक्टर Bala लीवर ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में हुए भर्ती