हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद लंदन से वापस आई करीना कपूर (Kareena Kapoor) फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रही है. करीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटो शेयर की है.
एक तस्वीर में करीना टेबल पर पैर रखकर सोफे पर बैठी हैं. मेज पर ढेर सारी किताबें रखी है. उसके सामने टीवी पर फिल्म 'हैरी पॉटर' का एक सीन नजर आ रहा हैं. वहीं तैमूर द्वारा क्लिक की गई एक ब्लर सेल्फी भी शेयर की है जिसमें करीना भी नजर आ रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए करीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मेरे बेटे के साथ ब्लर सेल्फी'. एक्ट्रेस ने पोस्ट में 'फ्राइडे नाइट' स्टिकर भी एड किया है.
करीना ने हाल ही में लंदन में हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की. करीना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया था और कहा कि उनके पास अभी तक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर हंसल के साथ काम करने का एक अद्भुत समय था.
ये भी देखें: Karan Johar के रेस्टोरेंट पहुंची Sonam Kapoor, पार्टी में Ananya और Aryan Khan भी रहे मौजूद