एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने चैट शो व्हाट वीमेन वांट (What Women Want) के चौथे सीजन को होस्ट कर रही हैं और एक्ट्रेस ने हाल ही में शो में अपनी खराब हिंदी बोलने से लेकर कई सवालों के जवाब फैंस को दिए.
एक फैन ने करीना से पूछा, 'हिंदी में आप बहुत गलतियां करती हैं, लेकिन फिल्मों में डायलॉग्स सही बोलती हैं. बहुत अजीब!' इस पर करीना ने कहा कि उन्हें फिल्म में काम करने के दौरान डायलॉग सीखने का वक्त मिल जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं है.
शो में एक फैन ने करीना से ये भी पूछा, 'आप अक्सर शो में अपने दोस्तों और परिवार को बुलाती हैं. अन्य हस्तियां आना नहीं चाहतीं या आप उन्हें फोन नहीं करना चाहते?' इस पर करीना ने कहा, ' दर्शक मेरे दोस्तों और परिवार में बेहद रुचि रखते हैं. लोग हमें बात करते हुए देखना चाहते हैं और आप जानते हैं, हम एक साथ बैठना पसंद करते हैं. वे आश्चर्य करते हैं कि हमारी बातचीत किस बारे में है. फैंस हमारे विचार सुनना चाहते हैं.
ये भी देखें: Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की सगाई की तैयारियां शुरू! इन दिन होगी रिंग सेरेमनी?