Kareena Kapoor hosts birthday bash for Amrita Arora: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मंगलवार रात अपने घर पर अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने घर को गुब्बारों और फूलों से सजाया. अमृता की बर्थडे पार्टी में बहन मलाइका, पंजाबी गायक-रैपर एपी ढिल्लों और फरहान अख्तर समेत कई करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी शेयर कीं. एक तस्वीर में मलाइका, अमृता और करीना एपी ढिल्लों के साथ नजर आ रही हैं और निर्माता रितेश सिधवानी बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'रितेश सिधवानी फोटोबॉम्बिंग बंद करो.'
अमृता ने भी करीना के घर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उनकी बेस्ट फ्रेंड ने उनके लिए छत को सजाया साथ ही अमृता ने बर्थडे बैश की मेजबानी के लिए करीना को धन्यवाद कहा.
इससे पहले करीना ने अमृता की अनदेखी तस्वीरें और खूबसूरत नोट शेयर कर एक्ट्रेस के बर्थडे विश किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना सुजॉय घोष की थ्रिलर में दिखाई देंगी, जो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है. फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं. इसके अलावा उनके पास निर्देशक हंसल मेहता की अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है.
इसके अलावा वो रिया कपूर और एकता कपूर की आगामी कॉमेडी फिल्म 'द क्रू' में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : 'Pathaan' controversy पर Siddharth Anand ने की बात, कहा- जनता बहुत स्मार्ट है...