करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan ) मालदीव में अपने परिवार के साथ बेटे जेह का पहला जन्मदिन मनाने के बाद मुंबई वापस लौट आई हैं. मुंबई पहुंचते ही एक्ट्रेस ने मालदीव की एक और फोटो फैंस के साथ शेयर की. तस्वीर में करीना, करिश्मा, जेह, तैमूर, कियान और समायरा बीच किनारे कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे हैं.
कपूर बहनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी ही तस्वीरें शेयर कीं. करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'Spring Break 2022'. करिश्मा ने मालदीव वेकेशन की एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'बर्न.
ये भी देखें: Ajay Devgn और अमिताभ की फिल्म Runway 34 का नया प्रोमो आया सामने, सोमवार को रिलीज होगा ट्रेलर
परिवार ने अपनी होली मालदीव में ही बिताई. करीना ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो जेह के साथ रेत का महल बनाती नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था 'होली पर हम रेत के महल बनाते हुए'. करिश्मा और करीना सोमवार 14 मार्च को अपने बच्चों के साथ मालदीव के लिए रवाना हुईं थी.