बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) का आज 42वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था. करीना बॉलीवुड की मीन गर्ल और टशन गर्ल के नाम से भी जानी जाती है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स उनके बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
करीना की चाची और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर करीना के साथ सेल्फी शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल इनसाइड'. तस्वीर में करीना सलवार-सूट पहने सिल्वर झुमके और बिंदी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
करीना की बहन करिश्मा कपूर ने बेहद खास और प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया है. करिश्मा ने करीना के साथ की बचपन की फोटो शेयर की है. फोटो शेयर कर करिश्मा ने लिखा, 'सबसे अच्छी बहन और मेरी सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो'.
वहीं एक्ट्रेस की कजन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी-हैप्पी बर्थडे डार्लिंग बेबो'. तस्वीर में रिद्धिमा को करीना और उनकी मां बबीता कपूर के बगल में खड़े देखा जा सकता है.
करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी-हैप्पी बर्थडे माय इटरनल पाउटर! लव यू सो मच'.
संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने करीना की एक तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'आपका सपना सच हो और आपका पाउट गेम मजबूत रहे'.
वर्क फ्रंट की बात करे तो करीना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी. फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी लिड रोल में नजर आएंगे. एक्ट्रेस को आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था.
ये भी देखें: Raju Srivastava: करोड़ों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले गजोधर के निधन पर हर कोई दुखी