बॉलीवुड की बेबो ऊर्फ करीना कपूर खान सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं करीना, आज भी अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही, में वह दोहा में एक ज्वेलरी शॉप की ओपनिंग के लिए गई थीं. इस इवेंट में उनका लुक देखने लायक था. हमेशा की तरह, इस बार भी करीना ने अपने कमाल के फैशन सेंस से सभी को अपना दीवाना बना दिया है. चलिए एक नजर डालते हैं उनके इस लुक पर.
एक्टर करीना कपूर दोहा में ज्वेलरी और वॉच के एग्जिबिशन के लिए गई हुई थीं. इस इवेंट से उनकी कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका लुक बेहद क्लासी लग रहा है.
दोहा में ज्वेलरी इवेंट से उनके लुक्स ने खूब वाहवाही बटोरी है. इस इवेंट के लिए करीना ने पेस्टल ब्लू फिटेड ड्रेस कैरी है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लू ब्लेजर पहना है, जिसमें एक फूल बना हुआ है. आउटफिट के साथ रोज़ी पिंक मेकअ और डायमंड नेकलेस पहने, वह किसी लेडी बॉस से कम नहीं लग रही हैं.
हाल ही में करीना कपूर नेटफलिक्स मूवी जाने जान में नजर आई थी. उनकी अपकमिंग मूवीज में सिंघम और बकिंगम पैलेस शामिल हैं.
यह भी देखें: Kareena Kapoor Khan मां बनकर हैं खुश, बोली- मैं अब 70 प्रतिशत मां और 30 प्रतिशत एक्ट्रेस हूं