करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) आज बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है. 2000 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद करीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐक्ट्रेस अपने काम को वक़्त देने के साथ-साथ अपने परिवार और दोस्तों को भी खास वक्त देती है.
हाल ही में करीना को मुंबई के बांद्रा में ब्लैक वन पीस ड्रेस में देखा गया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. वह अपनी सबसे अच्छी और करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ गोदरेज ग्रुप हेड तान्या दुबाश के एक पार्टी में शामिल हुईं थी. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका और अमृता को कार में बेबो का इंतजार कर रही हैं, जहैं दोनो अपनी लग्जरी कार से पापराजी को हाथ हिलाती हुई दिख रही है.
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार हैं. इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो करीना कपूर खान को हाल ही में आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. एक्ट्रेस जल्द ही प्रोड्यूसर सुजॉय घोष की फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखाई देने वाली है. इसी फिल्म के साथ एक्ट्रेस अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी.
ये भी देखें: Jacqueline Fernandez आज दिल्ली कोर्ट में होंगी पेश, मनी लॉन्डरिंग मामले में होगी सुनवाई