एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वो सेलिब्रिटी होने के साथ ही सुपर मॉम भी हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो अब 70 परसेंट मां और 30 परसेंट एक्ट्रेस हैं. उनके दो बच्चे तैमूर छह साल के और जेह दो साल के हैं.
करीना ने कहा कि, 'मै और सैफ बहुत खुले विचार के हैं. हम एक पैरेंट्स के तौर पर मीडिया से भी कुछ नहीं छिपाते हैं. हमारा मानना है कि अगर मैं सम्मान दूंगा तो मुझे सम्मान मिलेगा. मैं बहुत व्यावहारिक हूं, मुझे सब कुछ करना पसंद है, मैं ट्वेंटी फोर इंटू सेवन मां हूं, फिर एक एक्ट्रेस हूं. दरअसल अब मैं अब 70 प्रतिशत मां हूं, 30 प्रतिशत एक्ट्रेस हूं. मुझे उन चीजों को करना है जो मुझे करना पसंद है, जैसे कि बच्चों में पढ़ने की आदत डालने जैसे चिजों के बारे में जागरूकता फैलाना.'
करीना फिलहाल रिया कपूर की फिल्म द क्रू की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. इसमें करीना कपूर के अलावा कृति सैनन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर राजेश कृष्णन हैं. इसके अलावा करीना कपूर के पास सुजोय घोष और हंसल मेहता की फिल्में हैं.
ये भी देखिए: Filmfare के स्टेज से Salman Khan ने शेयर की तस्वीर, नर्वस होकर बोले- बस अच्छे से हो जाये, दुआ करो..