बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में जूम मीटिंग के दौरान खुलासा किया वह जल्द साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. रेडिट अकाउंट बॉलीब्लाइंड्सएन गॉसिप (Bollyblindsn Gossip) ने करीना का एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एक्ट्रेस अपने साउथ फिल्म इंडस्ट्री डेब्यू के बारें में बात कर रही हैं.
वायरल वीडियो में करीना ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, मैं एक बहुत बड़ी साउथ फिल्म कर सकती हूं और वह पैन इंडिया फिल्म होगी लेकिन मुझे जानकारी नहीं है इसकी शूटिंग कहां होगी. बस अपने फैंस को यह बताने में एक्साइटेड हूं कि यह पहली बार होगा जब मैं ऐसा करूंगी.'
रिपोर्ट के मुताबिक 'टॉक्सिक' एक अपकमिंग एक्शन फिल्म है, जो गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा बनी है. इसमें साउथ स्टार यश और करीना कपूर खान हैं, और यह 10 अप्रैल, 2025 को भारत में रिलीज़ होने वाली है. कहा जाता है कि यह फिल्म गोवा में सेट है और ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी देखें - Yodha BO Collection Day 2: फिल्म के कलेक्शन की बढ़ रही रफ्तार, जानिए दो दिन का कुल कलेक्शन