बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की गाड़ी से एक पैपराजी के पैर में चोट लग गई है. करीना कपूर हाल ही में अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए उनके घर पहुंचीं जिनका हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था. ऐसे में करीना को स्पॉट करने के लिए कुछ पैपराजी भी वहां पहुंच गए. इसी दौरान करीना की गाड़ी से पैपराजी के साथ ये हादसा हो गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
वीडियो में , करीना को अपने ड्राइवर को "पीछे जाओ" चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद पैपराज़ी को तस्वीरें क्लिक करते समय एक्ट्रेस दौड़ने के लिए मना करती हैं. बता दें करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
ये भी देखें - Jersey 2nd Trailer: Shahid Kapoor की फिल्म 'जर्सी' का एक और ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही करीना कपूर खान आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.