हाल ही में प्रोडूसर रितेश सिधवानी ने न्यूली मेरिड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इस पार्टी में बी टाउन की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें खास लाइमलाइट लेती नजर आईं करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की पार्टी में करीना, करिश्मा, मलाइका, अमृता की शानदार ट्यूनिंग दिखाई दी. BFF की गैंग ब्लैक लुक में स्टनिंग लग रही थी. करीना जहां मिनी ब्लैक ड्रेस में पहुंचीं, वहीं मलाइका अरोड़ा ट्रांसपेरेंट थाई-हाई स्लिट में दिखीं, अमृता ने भी ब्लैक गाउन पहना था और करिश्मा ने चमकती शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी. चारों ही ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गर्ल्स गैंग का ये हॉट अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी देखें - Shilpa Shetty ने Jacqueline Fernandez के साथ शेयर किया डांस वीडियो, मूव्स देख हैरान हुए फैंस!
बता दें कि इस पार्टी में दीपिका पादुकोण ,रिया चक्रवर्ती, ऋतिक रोशन, फराह खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे. वही फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी को खंडाला स्थित फॉर्महाउस पर शादी की थी. सोशल मीडिया पर कपल की ड्रीम वेडिंग तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं थीं.