करीना कपूर (Kareena Kapoor) और और नीतू सिंह (Neetu Singh) की शूटिंग के दौरान मस्ती करते हुए कुछ फोटो सामने आई हैं. इन तस्वीरों को करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
फोटो में करीना, नीतू कपूर के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए नीतू को टैग कर लिखा, जब आप परिवार के साथ शूट करते हैं. करीना ने दूसरी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'यह शॉट असली शॉट से ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
करीना ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटो में मेकअप आर्टिस्ट मिकी कांट्रेक्टर भी हैं. तीनों देसी खाने का लुत्फ ले रहे हैं. नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरों को रीपोस्ट भी किया है. हालांकि दोनों ने प्रोजेक्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, करीना को आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में देखा गया था. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
वहीं नीतू कपूर फिल्म 'जगुजुग जीयो' में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नजर आईं थी.
ये भी देखें: Neelam Kothari ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- हमने वो बताया जो हम हैं