करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म हंसल मेहता की मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. फिल्म में एक्ट्रेस एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. शूटिंग से छुट्टी लेकर करीना अपने खास दोस्तों संग पार्टी भी कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है.
करीना शूटिंग के साथ लंदन में एंजॉय भी कर रही हैं. शेयर किए गए तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी खास दोस्त मिकी और नैना के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. करीना शूट के साथ-साथ दोनों के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करती हैं. मिकी और नैना एक्ट्रेस की फिल्म के क्रू मेंबर्स हैं. करीना ने अपने इन तस्वीर के साथ हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, 'विद माय मेंस.' तस्वीर में करीना रेड कलर के स्वेटर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
लंदन में काम से छुट्टी मिलने पर करीना अपने बेटे जेह के साथ भी मस्ती करती हुई नजर आती हैं. जिसकी तस्वीरें भी वह शेयर करती हैं.
लंदन में इन दिनों वहां क्रिसमस का माहौल है और करीना को यह पसंद है. हंसल मेहता की इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के बाद करीना अगले साल फरवरी में रिया कपूर की फिल्म 'दि क्रू' की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सैनन भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan को UAE के Sharjah में मिला अवॉर्ड, 'Baazigar' के डायलॉग से जीता दर्शकों का दिल