एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी लाइफ में हर चीज बड़े अच्छे से मैनेज किया चाहे वह शादी हो, बच्चे हो या हो फिल्मी करियर. इस साल उन्होंने ओटीटी डेब्यू भी कर लिया. करीना हाल ही में आज की पीढ़ी के कलाकारों पर बात करती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि नए कलाकारों की तुलना में उनकी पीढ़ी के कलाकार ज्यादा मेहनती हैं.
करीना हाल ही में फोर्ब्स इंडिया से बात करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी के कलाकारों पर बात करती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि नए कलाकारों की तुलना में उनकी पीढ़ी के कलाकार ज्यादा मेहनती हैं .
रानी मुखर्जी(Rani Mukerji) के लिए करीना ने कहा, 'इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में वे बेहद प्रतिभाशाली स्टार हैं. रानी मुखर्जी हर तरीके से सिनैमेटिक हैं. वो कोई भी रोल प्ले करें, स्क्रीन पर एकदम ट्रांसफॉर्म हो जाती हैं. आप अपनी पलक नहीं झपका सकते'.
तब्बू (Tabu) के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, 'तब्बू भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस हैं. उनके बारे में कहा जा सकता है कि कोई भी उम्र के बारे में नहीं सोच रहा है. वे सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. आखिर हम यहां एंटरटेन करने के लिए हैं. ऐसे में उम्र कैसे मायने रख सकती है?'
करीना ने आगे कहा, 'कहने के लिए माफी चाहूंगी, लेकिन ये सभी कलाकार युवा कलाकारों के मुकाबले ज्यादा बेहतर काम कर रहे हैं'.
करीना ने कहा, 'उम्र अब सिर्फ एक संख्या है और इस पर चर्चा भी नहीं होनी चाहिए। आप सभी अभिनेताओं की पुरानी पीढ़ी से यह नहीं पूछ रहे हैं कि उनकी उम्र कितनी है, तो हमसे कैसे पूछा जा रहा है?
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर 'द बंकिघम मर्डर्स' में नजर आएंगी. इसके जरिए वो बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा करीना के पास 'द क्रू' भी है. इसमें वे तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Sussanne Khan ब्वॉयफ्रेंड Arslan की इस बेवकूफी से छूटी सुजैन की हंसी, देखिए ये वीडियो