दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. शो के दौरान करीना कपूर अपने एक्स शाहिद कपूर के बिल्कुल पास से गुजरी, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें देखा तक नहीं. जबकि एक्ट्रेस वहां मौजूद लोगों मिलती नजर आईं. वहीं इस दौरान शाहिद उन्हें देखते रह गए और उन्हें देखने से ऐसा लगा कि वो करीना से बात भी करना चाह रहे थे. अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि दोंनों 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और ब्रेकअप के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि दोनों किसी अवॉर्ड शो में नजर आए. शाहिद रेड कार्पेट पर फिल्म निर्माता राज और डीके के साथ हाथों में ट्रॉफी लिए नजर आए. करीना और शाहिद का रोमांस 2004 में फिदा के सेट पर शुरू हुआ और वे 2007 तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान अलग हो गए. उन्होंने 'चुप चुप के' (2006) और 'उड़ता पंजाब' (2016) में भी साथ ही काम किया था.
शाहिद ने अब मीरा राजपूत कपूर से शादी की है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम मिशा और एक बेटा जिसका नाम ज़ैन है. इस बीच, करीना ने 2012 में शादी करने से पहले कुछ सालों तक सैफ अली खान को डेट किया. इस जोड़े ने अपने पहले बेटे, तैमूर अली खान का स्वागत किया और बाद में अपने दूसरे बेटे जेह अली खान का स्वागत किया.
ये भी देखिए: Dada Saheb Phalke Awards: 'Animal' ने रचा इतिहास, Sandeep Reddy Vanga और Bobby Deol ने जीता ये पुरस्कार