बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने पहले खुलासा किया था कि वह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' (Goliyon Ki Raas Leela Ram Leela) में का हिस्सा थीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था. जिसके बाद फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आएं और उन्हें इस फिल्म के दौरान प्यार हो गया था.
अब करीना ने प्रोजेक्ट को छोड़ने पर अपना रिएक्शन दिया है. बीबीसी एसियन के साथ इंटरव्यू में करीना ने कहा कि, 'मैं भाग्य में विश्वास करती हूं, और मेरा मानना है कि आपके जीवन में जो कुछ भी होना है वह किसी भी चीज के माध्यम से होगा. सब कुछ सितारों में लिखा है और सब कुछ हर किसी के लिए नहीं लिखा है.' करीना ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि रणवीर और दीपिका को उनकी लव स्टोरी के लिए धन्यवाद कहना चाहिए.
हालांकि साल 2002 में करीना ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेंगी क्योंकि संजय ने करीना को देवदास में कास्ट करने के बाद शाइनिंग अमाउंट दे दिया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं. जिसमें वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अजय देवगन समेत अन्य स्टार नजर आएंगे.
ये भी देखें : Sushant Singh Rajput Death Case: HC ने दिवंगत एक्टर के एक्स- हाउस हेल्प के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया खारिज