एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज यानी 21 सितंबर को अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक उनके हसबैंड सैफ अली खान के पैतृक घर पटौदी पैलेस पर बर्थडे की पार्टी रखी गई थी, जिसमें उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भी शिरकत की थी. करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की है, उन्हे बर्थडे भी विश किया है.
करिश्मा ने करीना कपूर खान के साथ कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों बहनें कैजुअल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान करीना ने मस्टर्ड येलो कलर का कढ़ाई वाला कफ्तान और मैचिंग ट्राउजर पहन रखा है.
वहीं करिश्मा व्हाइट सूती को-ऑर्ड सेट में काफी सुंदर लग रही हैं. एक तस्वीर में करीना केक भी काट रही है, जिसके ऊपर करिश्मा ने लिखा- 'मेरी लाइफलाइन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' वहीं केक के ऊपर लिखा है- 'हमारी जाने जान, जन्मदिन मुबारक.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो करीना कपूर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'जाने जान' 21 सितंबर को रिलीज़ होगी, जिसमें उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत हैं. इसके अलावा उनके पाइपलाइन में हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' और कॉमेडी-ड्रामा 'द क्रू' भी है.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: दूल्हे के घर पर सूफी नाइट का रंगारंग कार्यक्रम, वीडियो हुआ वायरल