एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायल हो रहा हैं. यह न्यू लुक किसी नई फिल्म का नहीं बल्कि आज से 14 साल पहले आई फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) का है. करीना ने फिल्म में पिया सहस्त्रबुद्धि की भूमिका निभाई थी. अब फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने पिया के टेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. बिहाइंड द सीन की ये तस्वीरें लोगों को काफी हैरान कर रही हैं.
पहली तस्वीर में करीना कपूर हरे रंग के कुर्ते में नजर आ रही हैं जिसमें उन्होंने पोनीटेल बना रखी है. अगली फोटो में वह पर्पल साड़ी में महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रही हैं. तीसरे में, वह गुलाबी टॉप और नीले रंग का ब्लाउज पहने एक कॉलेज छात्रा के रूप में दिखाई दे रही है. आखिरी फोटो में करीना हेयर कट के साथ नजर आ रही हैं और ऐसा लग रहा है कि यही लुक फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा को ट्रांसफर किया गया है.
इन तस्वीरों को देखकर फैंस एक बार फिर पुरानी यादों में खो गए हैं. लोगों ने कहा है- पिया का किरदार हमेशा से खास रहा है और इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया. बता दें, स्टूडेंट लाइफ बेस्ड इस फिल्म में करीना ने एक मेडिकल स्टूडेंट के भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में आमिर खान, शर्मन जोशी और आर.माधवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
ये भी देखें : Selfiee Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी कमाल नहीं कर सकी 'सेल्फी', महज इतनी की कमाई