अनन्या पांडे (Ananya Panday) आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा मूवीज प्रोडक्शन ने अपने इंस्टा अकाउंट से अनन्या का प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. वहीं एक्ट्रेस को बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने जन्मदिन की बधाई दी.
शुरुआत करते हैं करीना कपूर से जिन्होंने अनन्या की तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'यू लुक्ड PHAT जिसका मतलब है आप बहुत आकर्षक लग रहें है. शेयर पोस्ट में अनन्या करीना के 'पू' वाले कैरेक्टर में नजर आ रहीं है.
अमृता अरोड़ा ने अनन्या की तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया अमृता ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल'. मालाइका अरोड़ा ने बर्थडे गर्ल को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे सनसाइन'. इसके आलावा नव्या नवेली नंदा ने अपनी दोस्त को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे स्लीपिंग ब्यूटी'.
इसके आलावा जहान्वी कपूर ने अनन्या को बर्थडे विश किया और लिखा, 'तुम्हें वो सबकुछ मिले जो तुम चाहती हो'. वहीं सुहाना खान ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बिग सीस'. सारा अली खान ने भी अनन्या को बधाई दी.
ये भी देखें : Halloween Party में Ananya- Aryan समेत कई सेलेब्स दिखे अलग अंदाज में, देखें तस्वीरें
अनन्या पांडे, एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी हैं. जिन्होंने 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.