बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने रविवार को फिल्म बायकॉट की बढ़ती ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं.' कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, 'अगर ऐसा होता है तो हम कैसे मनोरंजन करेंगे, आपके जीवन में आनंद और खुशी कैसे आएगी, जो मुझे लगता है कि हर किसी को चाहिए. फिल्में ही नहीं होंगी तो मनोरंजन कैसे होगा?.'
बता दें, इस बीच कई फिल्मों को बायकॉट का सामना करना पड़ा था. जैसे 'रक्षाबंधन', 'लाल सिंह चड्ढा','लाइगर' और 'पठान'. बीते रविवार को करीना कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स-यंग लीडर्स फोरम के कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां उनके साथ 'बेबी डॉल में सोने दी' फेम सिंगर कनिका कपूर मौजूद थी.
ये भी देखें : 'Ae Watan Mere Watan': रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं Sara Ali Khan, हिंदुस्तान के लिए उठा रही है आवाज
इवेंट से करीना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' के गाने 'डा डा डस्से' में डांस करती नजर आ रही हैं.