Kareena Kapoor Khan’s Mother’s Day baking session with Taimur and Jeh: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने दोनों बच्चों तैमूर और जहांगीर अली खान के साथ मदर्स-डे मनाया, इसकी झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें एक यमी केक भी दिखाई दे रहा है.
फोटो में उनके बेटे तैमूर और जहांगीर अपनी मां के लिए केक बनाने में मदद करते हुए दिखाई दिए. करीना ने इस केक की फोटोज शेयर करने के साथ ही ये भी बताया कि उनका ये चॉकलेट केक कोई चुपके से खा गया. वहीं एक फोटो में जेह केक खाते नजर आ रहे हैं.
करीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'गेस करिए किसने मेरा मदर्स डे का केक चुपके से खा लिया?' फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना अगली बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में करीना के साथ-साथ अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी हैं.
इसके अलावा, हंसल मेहता डायरेक्शन में बनी रही करीना की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के भी इसी साल रिलीज होने की खबर है.
ये भी देखें : Dia Mirza की सौतेली बेटी नहीं कहती हैं एक्ट्रेस को 'मां या मम्मा', दोनों के बीच है ऐसा रिश्ता