एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने एक्ट्रेस को एक नोटिस जारी कर दिया. यह नोटिस करीना कपूर प्रेग्नेसी बाइबल नाम की विवादित किताब को लेकर दिया गया है.
जस्टिस जीएस आहूवालिया की एकल पीठ ने करीना कपूर के अलावा अदिति शाह भीमजियानी, अमेजान इंडिया, जगरनाट बुक्स और अन्य को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
इस मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई होगी. जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि इस किताब में बाइबल शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है, याचिका के जरिए करीना कपूर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है. साथ ही किताब को बैन करने की मांग की गई है.
याचिका में एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि करीना कपूर ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से यह किताब लिखी है. जिसका कवर पेज भी आपत्तिजनक है.
ये भी देखें: Srikanth फिल्म की एक्ट्रेस Genelia Deshmukh ने की तारीफ, कहा- ये फिल्म हंसाती है,रुलाती है और...