Kareena talks about Alia, Ranbir and perfumes: एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में मुंबई में हुए बुलगारी इंडिया के इवेंट में शामिल हुईं. जहां करीना ने बताया कि वो सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर और करिश्मा कपूर के साथ किस परफ्यूम को जोड़ना चाहेंगी.
कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के साथ एक सेगमेंट में जब करीना से पूछा गया कि 'अगर लोग परफ्यूम होते' तो कौन किस तरह का परफ्यूम होता. इस पर एक्ट्रेस ने भाभी आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए उन्हे गुलाब की तरह बताया.रणबीर कपूर अपनी तीव्रता के लिए ऊद की तरह हैं, करण जौहर लिली की तरह हैं, जो उनका पसंदीदा फूल है और करिश्मा कपूर नारंगी सूरजमुखी की तरह हैं, उन्होंने उन्हें सनशाइन गर्ल कहा.
वोग इंडिया से बात करते हुए, करीना ने यह भी बताया कि वह अपने पति, सैफ अली खान के लिए कौन सा परफ्यूम पसंद करेंगी? 'मैं सैफ पर कुछ तीव्र चाहती हूं. कुछ ऐसा जो ज़्यादा मूडी फील दे...'
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्डर्स' में नज़र आएंगी. उनके पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी है. इस फिल्म में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
'सिंघम अगेन' सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त है. 'सिंघम' 2011 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें अजय, काजल अग्रवाल और प्रकाश राज मुख्य भूमिकाओं में थे, इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' आई, जिसमें करीना अजय के साथ थीं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुईं थी. 'सिंघम अगेन' अगस्त 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखें : Manoj Bajpayee ने बॉलीवुड में तलाक पर तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले- खुले विचारों के हो गए हैं लोग