Kareena Kapoor talk about Omkara' and 'Chameli' 'Jab We Met': इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में एक्ट्रेस करीना कपूर की गीत की भूमिका अभी भी फैंस की पसंदीदा बनी हुई है. हालांकि, हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस ने कहा कि जहां गीत और करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' में उनके किरदार पू को दर्शकों से प्यार मिलता रहा है, वहीं 'युवा', 'ओमकारा' और 'चमेली' जैसी फिल्मों के बारे में कोई बात क्यों नहीं करता. इन पर किसी का ध्यान नहीं गया.'
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए करीना ने 'जब वी मेट' की तुलना 'घर की खिचड़ी' से की और कहा कि अगर आप फिल्म को बार-बार देखते हैं तो भी यह पुरानी फिल्म नहीं लगती. उन्होंने कहा कि आप उसे बार-बार देखते हैं और आपको फिल्म पुरानी नहीं लगती. इस फिल्म का किरदार बेहद चुलबुला है और आपको एक फ्रेशनेस देता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही रिया कपूर की फिल्म 'द क्रू' में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Aamir Khan ने हाथ में गिलास लिए कपिल शर्मा के साथ गाई गजल, Archana Puran Singh ने शेयर किया वीडियो