एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अपने काम से वक्त निकालकर एक्ट्रेस अपने बेटे जहांगीर (Jehangir) के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेन्ड किया है. जिसकी तस्वीरें उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. खुले आसमान में मां और बेटे की जोड़ी काफी शानदार लग रही है.
तस्वीरों में करीना शर्ट के ऊपर हाफ ब्लैक जैकेट पहनी हुई हैं. साथ में मैचिंग हाई बूट्स और सनग्लासेस भी पहन रखा है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं नन्हा जहांगीर ब्लैक बूट्स के साथ रेड हाफ जैकेट पहना हुआ, बेहद प्यारे लग रहा है. तस्वीरों में करीना और जहांगीर पार्क में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
Movies Releasing in November: 'भेड़िया' से लेकर 'दृश्यम 2' तक, नवंबर में दस्तक देंगी ये फिल्में
करीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैपशन में लिखा, 'किस ए ट्री.. बी फ्री... फॉल विद द लव ऑफ माय लाईफ...काम से छुट्टी.. लविंग इट.' शेयर की गई तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा ने दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
करीना ने 2012 में एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. दोनों को दो बच्चे तैमूर अली खान, जहांगीर अली खान हैं.
करीना इन दिनों लंदन में हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस सुजॉय घोष की अपकमिंग फिल्म में भी नजर आएंगी, जो पॉपुलर बुक 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित होगी.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने बर्थडे पर किया Chaiyya Chaiyya गाने पर डांस, फैंस के सामने काटा केक