Kareena Kapoor Family Trip: करीना कपूर खान और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) काम से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में करीना ने फैमिली ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करीना कपूर के साथ-साथ उनके पति सैफ अली खान और उनके दोनों बच्चे तैमूर(Taimur)-जेह (Jeh) साथ दिखाई दिए.
करीना कपूर की ये फैमली ट्रिप की फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जो तस्वीर शेयर की हैं. उस फोटो में करीना कपूर शर्ट पहने हुए नजर आ रही है.
इससे पहले भी करीना कपूर मार्च में फैमिली के साथ अफ्रीका में वेकेशन मनाने गईं थीं. जहां से एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही रिया कपूर की फिल्म 'द क्रू' में नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ तब्बू, दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन भी होंगी. करीना के पास जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ सुजॉय घोष की थ्रिलर भी है.