Kareena Kapoor wishes Randhir Kapoor on birthday: दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर के बर्थडे पर बेटी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्हें खास अंदाज में विश किया. करीना ने पापा और छोटे बेटे जेह की एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों नाश्ते की टेबल पर एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर अमृता अरोड़ा से लेकर तुषार कपूर, संजय कपूर और मलाइका अरोड़ा समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर रणधीर कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
करीना ने फोटो के साथ अपने पापा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- मेरे दोनों पसंदीदा लड़के वही कर रहे हैं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है...हैप्पी बर्थडे पापा.
करिश्मा कपूर ने भी पापा रणधीर संग इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'मेरे लिए सबसे खास इंसान मेरे पापा है'
इससे पहले वैलेंटाइन्स डे को करीना ने शहर के शोर-गुल से दूर अपनी सास शर्मिला टैगोर और फैमिली मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया. इसकी एक झलक एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी दिखाई. करीना ने दो तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर में करीना जेह को गोद में लिए हुए शर्मिला के साथ पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में तीनों के साथ पीछे सबा भी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'मां के प्यार के साथ वैलेंटाइन्स पर सनसेट किस.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान हंसल मेहता प्रोजेक्ट के साथ एक मेकर के तौर पर शुरुआत कर रही हैं. ये फिल्म अब लास्ट फेज में है. इसके अलावा करीना 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के ऑफिशियल एडप्टेशन में भी दिखाई देंगी. इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें : Sushant Singh Rajput के बाद प्यार पाने पर बोलीं Ankita Lokhande, 'मैं कभी प्यार को रिजेक्ट नहीं कर पाई'