Kareena Kapoor & Saif Ali Khan wedding anniversary : करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज अपनी 10वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर करीना शूटिंग से ब्रेक लेकर सैफ के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए मुंबई वापस आ गई हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सैफ अली खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'मैं और तुम, तुम और मैं यूं ही लंबे समय तक ऐसे ही चलते रहें. हैप्पी 10 हैंडसम मैन'. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर दीया मिर्जा, सबा पटौदी और मसाबा गुप्ता समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी.
करीना और सैफ ने 2008 में फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक दूसरें को डेट करना शुरू किया था. चार साल तक डेटिंग करने के बाद कपल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थें. करीना रविवार सुबह लंदन से अपने बेटे जेह अली खान के साथ लौटीं हैं.
ये भी देखें : Nayanthara और Vignesh Shivan ने 6 साल पहले ही कर ली थी शादी, तमिलनाडु सरकार को कपल ने दी जानकारी
वह हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं.