हंसल मेहता (Hansal Mehta) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद लंदन से वापस आई करीना कपूर (Kareena Kapoor) फैमिली संग टाइम स्पेंड करती नजर आईं. अब एक्ट्रेस एक एड शूट के लिए सेट पर नजर आईं है जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फोटो में करीना ब्लैक आउटफिट में मेकअप करती नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'गुड लुक्स, गुड लुक्स, एंड गुड लुक्स...ओके बाय'. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इससे पहले करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की थी. फोटो में एक्ट्रेस टेबल पर पैर रखकर सोफे पर बैठी हैं. मेज पर ढेर सारी किताबें रखी है. उसके सामने टीवी पर फिल्म 'हैरी पॉटर' का एक सीन नजर आ रहा हैं.
वहीं तैमूर द्वारा क्लिक की गई एक ब्लर सेल्फी भी शेयर की थी, जिसमें करीना भी नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'मेरे बेटे के साथ ब्लर सेल्फी'.
करीना ने हाल ही में लंदन में हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की. करीना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया था और कहा कि उनके पास अभी तक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर हंसल के साथ काम करने का बढिया वक्त था.
ये भी देखें : Kartik Aaryan की फैन का एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत, एक्टर बोले- मुझे ही बुला लिया होता