बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor)अपने दोस्त और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर के पहुंची. इस दौरान करीना के साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी नजर आईं. दोनों बहनों ने मनीष के घर के बाहर पैपराजी को ढेर सारे पॉज दिए.
करीना लूज ट्राउजर के साथ व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आईं. कैजुअल लुक में हर बार की तरह उन्होंने फैंस को इंप्रेस किया. वहीं, करिश्मा कपूर ब्लैक वन पीस में नजर आईं. सिंपल लुक में करिश्मा बहुत प्यारी लग रही थीं. कपूर सिस्टर्स के अलावा फिल्म मेकर करण जौहर भी दोस्त से मुलाकात करने पहुंचे.
करीना, करिश्मा, करण जौहर करीबी दोस्त है और मिलकर अक्सर पार्टी करते रहते हैं. सोमवार शाम को हुई इस मुलाकात की तस्वीरें करीना और मनीष से लेकर करण तक ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ करीना और करण के अलवा नताशा पूनावाला भी नजर आ रही हैं.
मनीष मल्होत्रा ने भी गेट-टूगेदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें पाचों मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन दोस्तों की ये तस्वीरें सोश मीडिया पर वायर हो रही हैं.
ये भी देखें : Singer KK की बेमिसाल कहानी ! 9 भाषाओं में गाए गाने, एड जिंगल्स से की थी अपने सफर की शुरुआत