Karisma Kapoor shares mirror selfie with Kareena Kapoor, Saif Ali Khan: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस मोनोक्रोम मिरर सेल्फी में तीनों कैमरे को पोज देते काफी कूल नजर आ रहे हैं. रविवार को करिश्मा ने ये सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें तीनों मुस्कुराते दिख रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा 'ग्रुप फॉर लाइफ'. रविवार को करीना और सैफ तैमूर के साथ करिश्मा के घर गेट टूगेदर गए. बाद में ये सभी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर पहुंचे थे. दरअसल कपूर फैमिली के तमाम सदस्यों ने रविवार यानी 8 जनवरी को एक गेट-टुगेदर रखा था. इस दौरान कपूर फैमिली के कई लोग मौजूद रहे.
रणबीर कपूर और आलिया कपूर के घर करिश्मा कपूर बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं। उन्होंने वाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैजामा पैंट्स पहने थे. वहीं करीना ने राउंड नेकलाइन की वाइट टी-शर्ट के साथ नेवी ब्लू कलर के फ्लेयर्ड पैंट्स पहने नजर आईं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्दी ही 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' के हिंदी रूपांतरण में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास हंसल मेहता की एक थ्रिलर भी है. सैफ अली खान की बात करें तो वो जल्दी ही कृति सेनन और प्रभास के साथ आदिपुरुष में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra से हुई स्टेज पर शादी की बात तो, बिना कुछ बोले ब्लश करने लगे सिद्धार्थ