करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म 'टॉक्सिक' को ले चर्चा में चल रही थीं. वह फिल्म में KGF एक्टर यश के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली थी. लेकिन अब खबर है कि करीना ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है.
हालांकि,चर्चा है कि एक्ट्रेस उस फिल्म से बाहर हो गई हैं और बताया जा रहा है कि बड़े ही अच्छे से बात करके तरीके से टीम से करीना अलग हुई हैं. प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया कि डेट की समस्या का हवाला देते हुए करीना ने फिल्म छोड़ दी है.
'करीना कपूर की डेट्स टॉक्सिक के लिए यश की डेट्स से मेल नहीं खा रही हैं और कैलेंडर को सही करने के प्रयास करने के बाद, निर्माताओं ने सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.'
सूत्र ने आगे कहा,'टॉक्सिक में एक भाई-बहन के रिश्ते को दिखाया जाना है और बहन का किरदार कहानी के लिए बहुत खास है, जिसके लिए एक टॉप स्टार का होना जरूरी है. फिल्ममेकर्स इस भूमिका के लिए पैन इंडिया प्रजेंट वाली एक्ट्रेस को कास्ट करना चाह रहे हैं. कथित तौर पर, निर्माताओं ने कई हिरोइनों से संपर्क किया है.अब देखना ये होगा कि करीना कपूर के मना करने के बाद आखिरकार किस एक्ट्रेस का नाम सामने आता है.
जहां करीना ने फिल्म छोड़ दी, वहीं अफवाहें उड़ रही हैं कि कियारा आडवाणी अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं. एक सूत्र ने पिंकविला को बताया कि कियारा फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.
मीडिया रिपोर्ट ने कहा कि फिल्म में तीन मुख्य कलाकार होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है, फिल्म में तीन एक्ट्रेस होंगी, जिनमें करीना कपूर खान और कियारा का नाम शामिल है. लेकिन अब इसकी कास्ट कास्ट में फेरबदल होने की खबरें हैं और नए अपडेट के लिए हमें इंतजार करना होगा.
ये भी देखें: Deepika Padukone ने को-एक्टर्स के साथ क्लिक कराई फोटो, दिखा चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो