Happy Birthday Ibrahim Ali Khan : जन्मदिन हो या त्योहार हर खास मौके पर इब्राहिम (Ibrahim) और सारा (Sara), करीना (Kareena) और सैफ (Saif) से मिलने जरूर आते हैं और छोटे भाई तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ मस्ती करते हैं. अब इब्राहिम के बर्थडे पर उसी पल की एक प्यारी-सी फोटो करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए विश किया है.
इस फोटो में सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम के साथ-साथ उनके दो नन्हें बेटे तैमूर और जेह भी दिखाई दे रहे हैं. सामने दो केक भी रखे हुए हैं. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस ने लिखा, 'सबसे प्यारे और हैंडसम लड़के को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई'.
बता दें कि सैफ अली खान के बड़े बेटे और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान 22 साल के हो गए हैं. 5 मार्च को इब्राहिम अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सभी यार दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर करीना कपूर खान ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.
इब्राहिम अली खान के वर्क फ्रेंट की बात करें तो वह करण जौहर के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया है. इसमें करीना और सैफ अहम भूमिका में नजर आए थे. इनका अक्सर नाम नीसा देवगन के साथ जुड़ता रहता है.
ये भी देखें: Kiara Advani की फोटो देख दिल हार बैठे पति Sidharth, किया ये कमेंट