Dil To Pagal Hai : '90 के दशक की पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई हैं क्योंकि अगले 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) एपिसोड के प्रोमो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 'दिल तो पागल है' के अपने आइकॉनिक डांस को रिक्रिएट किया.
उत्तम सिंह की धुनों पर बना 'डांस ऑफ एनवी' 1997 की यश चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्म का एक यादगार पल था. ये डांस वीडियो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
वीडियो में दोनों एक्ट्रेस के परफॉर्मेंस के बाद,'डांस दीवाने'के जजेस में से एक सुनील शेट्टी तालियां बजाने के लिए खड़े हुए, और कहा, तब भी दिल आप दोनों के लिए पागल था और आज भी.. साथ ही दोनों एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की सबसे महान डांसिंग स्टार कहा.
90 के दशक की टॉप क्लास एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 'दिल तो पागल है' में कहर ढा दिया था. दोनों को उनकी अपनी परफॉर्मेंस के लिए ढेर सारी तारीफें मिली थीं. इस फिल्म के सारे गाने हिट हुए और वे आज भी सुनना पसंद किए जाते हैं.
'दिल तो पागल है' ऐसी फिल्म है, जो सबकी फेवरेट है. इस मूवी में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का फेस ऑफ 'डांस ऑफ एनवी' में देखने को मिला था. अपने कॉम्पटीटर (पूजा) से बेहतर करने की जिद में निशा (करिश्मा कपूर) का हाइली एनर्जेटिक डांस लोग आज भी भूले नहीं हैं. 90 के दशक की ये हिट पॉपुलर गर्ल जोड़ी का जादू एक बार फिर देखकर लोग खुश हो गए हैं.
कलर्स चैनल के पॉपुलर शो 'डांस दीवाने' में करिश्मा कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी. इस बार के एपिसोड में ऑडियंस को सिर्फ कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि करिश्मा और माधुरी का 'डांस ऑफ एनवी' भी देखने को मिलेगा. इससे जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है.
ये भी देखें: Priety Zinta ने शुरु की 'लाहौर 1947' की शूटिंग, सेट से फिल्म डायरेक्टर के साथ फोटो की शेयर