Karishma Kapoor With Son: लंदन में कुछ दिनों की वेकेशन एंजॉय करने के बाद करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपने 13 साल के बेटे के साथ शनिवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. इस दौरान करिश्मा का बेटा कियान राज कपूर (Kian Raj Kapoor) चर्चाओं में आ गया. कियान को ट्रोल भी किया गया हैं.
दरअसल कियान ने पैपराजी के सामने अपनी मां के साथ पिक्चर्स क्लिक करवाने से इंकार कर दिया. बस फिर ये वीडियो सामने आते ही कियान जाने-अनजाने ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
लोगों ने कमेंट किया कि बच्चा बेइज्जती करवा रहा है, एक और शख्स ने लिखा, बेटा मां से नाराज लग रहा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा बेटा अनकम्फर्ट और इंट्रेस्टेड नही है.
करिश्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में करिश्मा भी पैप्स के लिए हंबल दिखाई दीं और उन्हें पोज देने लगीं. हालांकि इस दौरान करिश्मा ने बेटे कियान को भी साथ लेने की कोशिश की, लेकिन कियान ने सेलिब्रिटी मां करिश्मा के साथ पोज देने और पिक्चर क्लिक करवाने से मना कर दिया. जिसके बाद कियान करिश्मा से दूर जाने लगे. करिश्मा ने भी कियान के इस बर्ताव के बाद उन्हें फ्री छोड़ दिया और फिर एक्ट्रेस खुशी-खुशी पैप्स को पोज देती नजर आईं. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी पिक्चर्स क्लिक करवाईं.
ये भी देखें: Shanaya Kapoor के डेब्यू पर Karan Johar ने शेयर किया लंबा नोट