राजकुमार हिरानी की 2018 में आई फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. इस फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है.
करिश्मा ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा, 'मुझे लगा कि छोटी भूमिका के बावजूद संजू मुझे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी. लेकिन असल में हुआ कुछ नहीं. 7 से 8 महीने या 1 साल के लिए, मैं काम नहीं कर रही थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इंडस्ट्री से बहुत उम्मीदें थीं कि मुझे अब (संजू के बाद) काम मिलेगा. मुझे नहीं पता, और कभी-कभी आप डार्क होल में चले जाते हैं, (और सोचते हैं) लाइफ को क्या चाहिए? मैं एक्टिंग को दिखाने के लिए और क्या करूं?'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो बहुत ही मैं डिप्रेस्ड फेज में चली गई थी. मैंने सोचा कि मेरी जिंदगी बेरंग हैमैं लोगों को मैसेज कर रही थी काम मागने के लिए. सिर्फ मेरी मां मेरे साथ थीं.मेरी मां बहुत सेंसेटिव हैं. मेरे दोस्त नहीं समझेंगे, क्योंकि उनमें से कोई भी इंडस्ट्री से नहीं है. मैंने खुद को मोटिवेट किया. उन्होंने कहा, 'सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने खुद को उस दौर से कैसे निकाला है.'
बता दें कि फिल्म में करिश्मा ने संजू के सबसे अच्छे दोस्त की गर्लफ्रेंड पिंकी का किरदार निभाया था.
ये भी देखें: Nandita Das को याद आया अपने समय का कान्स फिल्म फेस्टिवल, कहा- अब यह कपड़ों का त्योहार है