नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्कूप' (Scoop) में नजर आई एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) को बीते रविवार को दक्षिण कोरिया के बुसान में 2023 एशिया कंटेंट अवार्ड्स और ग्लोबल ओटीटी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया.
यह अवार्ड दो कैटेगिरी में दिया गया है, पहला अवार्ड 'स्कूप' को बेस्ट एशिया टीवी सीरीज के लिए मिला। वहीं करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवार्ड दिया गया. 'स्कूप' के निर्देशक हंसल मेहता ने अपने एक्स हैंडल पर अवार्ड की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'दो नॉमिनेशन, दो अवार्ड...पूरी टीम के लिए बड़ा सम्मान ,धन्यवाद टीम.'
वहीं करिश्मा ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर इस खुशी को जाहिर करते हुए लिखा, 'हम इसे घर ला रहे है... मैं आपके साथ इसे शेयर करने के लिए बहुत एक्ससाइटेड हूं.'
ये भी देखें : Jawan की सफलता के बाद Shah Rukh Khan को मिली Y+ सुरक्षा, मन्नत हाउस के बाहर भी दी जाएगी स्पेशल सुरक्षा