करिश्मा कपूर (Karismaa Kapoor) अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sanjay Kapoor) के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान वहां पैपराजी मौजूद थी. जिन्होंने पहले संजय को रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा. इसके बाद करिश्मा बाहर आईं और पैपराजी को कुछ पोज़ भी दिए.
करिश्मा प्रिंटेड फ्लोरल आउटफिट और ब्लैक हील्स में नजर आईं. हालांकि संजय उनकी कार के पास खड़े थे, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की. यह पहली बार नहीं है जब दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा रहा है. हाल ही में करिश्मा और संजय को बेटे कियान राज कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया था. हालांकि उस दौरान संजय की पत्नी प्रिया और उनके बच्चें उनके साथ थे.
करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय से शादी की थी. 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. लेकिन दोनों का तलाक सिलसिला दो साल तक चलता रहा और इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप लगाए। जिसके बाद 2016 में दोनों तलाक हो गया. करिश्मा और संजय के दो बच्चें हैं बेटी समायरा और बेटा कियान.
ये भी देखें : New Parliament Building : Shah Rukh Khan और Akshay Kumar ने वीडियो शेयर कर दी बधाई